बलौदाबाजार। ‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’ कहते हुए बीती रात पलारी थाना में हंगामा मचाने वाले भाजपा से जुड़े पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस द्वारा कराए गए मुलाहिजे में नगर पंचायत अध्यक्ष के शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के साथ दो आरक्षकों को निलंबित कर जांच समिति का गठन किया है.घटना के संबंध में निलंबित तत्कालीन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि बीती रात में थाना क्षेत्र के बाहर तेज आवाज में कार में डीजे बजाया जा रहा था, और गाली-गलौज की जा रही थी. इस पर दो आरक्षकों को उन्हें मना करने के लिए भेजा गया, जहाँ उनके साथ मारपीट की गई. उसके बाद थाना परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े के नेतृत्व में लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे.
‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’, शराब के नशे में थाने में हंगामा मचाते हुए पुलिसकर्मियों को भाजपा नपं अध्यक्ष ने दी धमकी, देखिए वायरल वीडियो…
- Advertisement -
- Advertisement -