Tuesday, December 2, 2025

शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस का हमला: प्रमोद तिवारी बोले—SIR, दिल्ली धमाकों और प्रदूषण पर सरकार दे जवाब

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है और इससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कराने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि सत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), दिल्ली आतंकी हमला, और राष्ट्रीय राजधानी की खतरनाक एयर क्वालिटी जैसे जरूरी विषयों पर गंभीर बहस होनी चाहिए।

SIR प्रक्रिया पर सवाल

प्रमोद तिवारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा— “इतने कम समय में SIR पूरा किया जाना नामुमकिन है। लोगों की वोटर लिस्ट से जुड़ी समस्याओं को सही तरह से सुना ही नहीं गया।”

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण को जल्दबाजी में पूरा किया गया, जिससे कई त्रुटियां सामने आई हैं। तिवारी ने मांग की कि संसद में SIR पर अलग से चर्चा कर सरकार को जवाब देना चाहिए।

दिल्ली आतंकी हमले पर भी चर्चा की मांग

कांग्रेस सांसद ने हालिया दिल्ली आतंकी हमले को गंभीर बताते हुए कहा कि संसद को इस पर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है।

एयर पॉल्यूशन पर बहस की जरूरत

प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिल्ली और कई राज्यों में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है। “राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी बेहद खराब है। प्रदूषण पर संसद में गंभीर चर्चा होनी चाहिए।”

विदेश नीति पर PM मोदी पर निशाना

तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को “पूरी तरह असफल” बताया और कहा कि यह मसला भी सत्र में उठाया जाएगा।

कांग्रेस की आज रणनीतिक बैठक

प्रमोद तिवारी ने बताया कि कांग्रेस की रणनीतिक बैठक आज शाम 6 बजे होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि सत्र में किन मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि— “देखते हैं बीजेपी के एजेंडे में क्या है।”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -