Friday, October 4, 2024

कोरबा का युवक पदयात्रा कर पहुंचेगा उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ से मिलने कर रहा है पदयात्रा, योगी आदित्यनाथ को बताया श्री राम का अवतार

- Advertisement -

कोरबा.कोरबा दर्री मुख्य मार्ग पर एक भगवा वस्त्र धारी युवक एक हाथ में भगवा ध्वज लिए और दूसरे हाथ में झोला टांगे पैदल चलता जा रहा था । अनायास देखने से यह युवक सावन मास में भोले बाबा के किसी मंदिर के दर्शन करने जाता हुआ एक साधारण श्रद्धालु ही नजर आ रहा था ।

करीब आने पर इस युवक के शरीर पर लगे हुए पर्चे से यह समझ में आया कि यह युवक सर्वमंगला मंदिर के पास, कोरबा का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश तक पदयात्रा करता हुआ जा रहा है ।

इस युवक से पूछने पर इस युवक ने बताया कि उसका नाम राजेश दास महंत है तथा उसकी शिक्षा बीएससी एवं एलएलबी तक है । इस युवक ने आगे बताया कि इसके जीवन के आदर्श उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है जिन्हे वह ना सिर्फ अपना आदर्श मानता है बल्कि, उन्हें भगवान श्रीराम का अवतार भी मानता है ।

अपनी यात्रा के उद्देश्य श्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपने विचार एवं अन्य विषय पर उससे चर्चा किया जाने पर उस युवक ने बड़े सामान्य लहजे में इन प्रश्नों का जवाब दिया ।

देखें वीडियो

आज के सामान्य जीवन में बीएससी एवं एलएलबी तक की उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए कृषि पढ़े लिखे हुए व्यक्ति का किसी एक व्यक्ति विशेष खास तौर से एक राजनीतिज्ञ व्यक्ति के प्रति आस्था एवं श्रद्धा का यह मनोभाव देखकर निश्चित ही मन भावविभोर हो जाता है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -