Saturday, July 19, 2025

महिला दिवस पर श्रद्धा महिला मंडल ने किया आयोजन, खेला मैच

श्रद्गा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा परम श्रद्धेया श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वो का निवर्हन करते हुए एसईसीएल, सेण्ट्रल वर्कशॉप, कोरबा द्वारा संचालित आकृति महिला समिति की अध्यक्षा डॉ० श्रीमती कुमुदनी जेवियर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसईसीएल, मुख्य चिकित्सालय, कोरबा के नेतृत्व में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 18.03.2024 को एसईसीएल व्हाली बाल ग्राउण्ड, कोरबा में आकृति महिला समिति के सदस्य कमशः अध्यक्षा डॉ० श्रीमती कुमुदनी जेवियर, सचिव श्रीमती सीमा राव, श्रीमती झरना ओझा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्रीमती व्ही० नागवंशी, कोषाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती रिश्म टंडन एवं श्रीमती अर्चना दुबे एवं शासकीय पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालयीन, कोरबा के छात्र कुमारी समीक्षा एजल दास एवं उनकी टीम कु० नितया सिह कंवर, कु० ननेला सिह कंवर, कु० अदिति चौहान, कु० बबली पटेल एवं कु० साक्षी विश्वकर्मा ने मैच में भाग ली, जिसमें कुमारी समीक्षा एजल दास एवं उनकी टीम विजेता रही ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -