Thursday, November 13, 2025

अग्रवाल संगठनों का रायपुर में धरना प्रदर्शन – 6 नवम्बर 2025

शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ की सामाजिक एकता एवं सद्भावना को आघात पहुँचाने वाले तथाकथित स्वयंभू नेता अमित बघेल द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, सिंधी समाज, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मा. विष्णुदेव साय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय तथा राष्ट्रनायकों के प्रति की गई अभद्र टिप्पणियों से सम्पूर्ण अग्रवाल समाज अत्यंत आहत एवं आक्रोशित है।

इसी विरोध स्वरूप छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, रायपुर द्वारा दिनांक 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी, रायपुर में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।

इस आंदोलन में सम्मिलित होने हेतु छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, कोरबा के चेयरमैन श्री अशोक मोदी अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों के साथ आज रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज सदैव राष्ट्रहित, लोककल्याण एवं सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। समाज के सदस्य देशभर में मंदिर, विद्यालय, कॉलेज, धर्मशाला, शीतल जल प्याऊ, वृद्धाश्रम एवं अनाथालय जैसे जनसेवा कार्यों में निरंतर योगदान देते रहे हैं। इन समस्त कार्यों की प्रेरणा समाज को अपने आराध्य भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज से प्राप्त होती है।

अग्रवाल सभा कोरबा के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के उपाध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने कहा कि ऐसे महान आराध्य देव एवं उनके अनुयायियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को समाज कभी क्षमा नहीं करेगा। यह केवल एक समाज का नहीं बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं देश की संस्कृति, संस्कारों और सामाजिक एकता पर सीधा आघात है।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के उपाध्यक्ष श्री बजरंग अग्रवाल ने समस्त समाजों से आह्वान किया है कि समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सभी समाज एकजुट होकर सशक्त विरोध दर्ज कराएँ। उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की कि ऐसे समाजविरोधी व्यक्ति पर शीघ्र एवं कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अमर्यादित एवं असंवेदनशील टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके।
अग्रवाल संगठन ने छत्तीसगढ के समस्त शांतिप्रिय लोगों से अपील की है कि इस कार्य में सहयोग प्रदान करें और अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होकर यह विरोध प्रकट करें।.

— छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, रायपुर

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -