⏩ गुंडा बदमाश प्रांजल उर्फ बल्ली उर्फ दादू पिता संतोष यादव उम्र 24 साल निवासी हसदेव विहार कालोनी जांजगीर थाना जांजगीर का निवासी है जिसके विरूद्ध अलग अलग धाराओं के तहत कुल 09 अपराधिक प्रकरण जिसमें डकैती, हत्या का प्रयास, रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज एवं 01 प्रकरण की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
⏩ गुंडा बदमाश भैरव मिश्रा उर्फ मोगली पिता रामधन मिश्रा उम्र 41 साल निवासी वार्ड नंबर 06 नहरियाबाबा रोड शिवराम कालोनी के बगल जांजगीर थाना जांजगीर का निवासी है जिसके विरूद्ध अलग अलग धाराओं के तहत कुल 09 अपराधिक प्रकरण जिसमें डकैती, बलवा, धोखाधड़ी, मारपीट करने का मामला दर्ज एवं 03 प्रकरण की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
⏩ दोनों आदतन बदमाशो का अपराध करने के प्रवृत्ति में कोई सुधार नही होने के कारण आम जनता में इसके प्रति भय एवं आक्रोश का वातावरण बना हुआ है जिसे ध्यान में रखते हुए जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
⏩ दोनों गुंडा बदमाशो का जिला जांजगीर व सरहदी जिला सक्ती, रायगढ, बिलासपुर, कोरबा, बलौदा बजार जिलों से जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु भेजा गया प्रतिवेदन।

