⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री विवेक शुक्ला (IPS) के दिशा निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन पर दीपावली के अवसर पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना नवागढ़ प्रभारी निरी. भास्कर शर्मा के नेतृत्व में थाना नवागढ़ क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग/रात्रि गश्त के दौरान छापा मारा गया। इस कार्यवाही के दौरान थाना नवागढ़ क्षेत्र के तेंदुआ, धाराशिव, सेमरा से 14 लोगों को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा (2) के तहत कार्यवाही किया गया।
⏩ आरोपियों के नाम पता
(01) प्रभात कुर्रे उम्र 35 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना नवागढ
(02) संतराम बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना नवागढ
(03) मानु खाण्डेकर उम्र 20 वर्ष निवासी सेमरा थाना नवागढ
(04) राजा महिपाल उम्र 23 वर्ष निवासी सेमरा थाना नवागढ
(05) अकाछुराम कुर्रे निवासी तेंदुआ थाना नवागढ
(06) हरि राम यादव निवासी सेमरा थाना नवागढ़
(07) रवि कुमार साहू उम्र 32 वर्ष निवासी सेमरा थाना नवागढ़
(08) वेदप्रकाश केवट उम्र 25 वर्ष निवासी सेमरा थाना नवागढ
(09) नरेन्द्र कुमार साहू उम्र 50 वर्ष निवासी सेमरा थाना नवागढ़
(10) योगेश साहू उम्र 34 निवासी सेमरा थाना नवागढ़
(11) भुनेश्वर उम्र 55
निवासी धाराशिव थाना नवागढ़
(12) बलराम उम्र 32 वर्ष निवासी धाराशिव थाना नवागढ़
(13) रेखा राम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी धाराशिव थाना नवागढ़
(14) सुखीरम उम्र 38 निवासी धाराशिव थाना नवागढ़
⏩ उपरोक्त जुआ रेड के कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ एवं थाना नवागढ़ पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।