⏩ निगरानी बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा पिता धनसाय उम्र 29 साल निवासी IB रेस्ट हाउस के आगे जांजगीर थाना जांजगीर का निवासी है जिसके विरूद्ध अलग अलग धाराओं के तहत कुल 12 अपराधिक प्रकरण जिसमें लुट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने संबंधी मामला दर्ज एवं 04 प्रकरण की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
⏩ निगरानी बदमाश के विरूद्ध लगातार कार्यवाही के बावजूद भी उसके आपराधिक गतिविधियों में कमी नही आयी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल एवं लोगो में भय व्याप्त है जिसके बावजूद भी बदमाशों के द्वारा अपने अपने आदतो पर कोई सुधार नहीं ला रहा है, जिसका कृत्य क्षेत्र में सुरक्षा/शांति व्यवस्था को व्यवधान उत्पन्न कर सकता है जिस कारण से आदतन बदमाश का जिला बदर का कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन माननीय जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर -चाम्पा को भेजा गया

