Korba Crime News : कोरबा, छत्तीसगढ़: रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा में सामने आई है। नशे में धुत एक पति ने चरित्र शंका (suspecting infidelity) के चलते अपनी पत्नी पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इतना ही नहीं, हमलावर ने अपनी दोनों बेटियों को भी नशे की गोलियां खाने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद बड़ी बेटी की तबीयत भी बिगड़ गई।
कलेक्टर श्री महोबे ने साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की
पूरी घटना: हथौड़े से हमला और नशे की गोलियां
शनिवार शाम को, ग्राम तरदा निवासी राइमंड प्रकाश जांगड़े नशे की हालत में घर लौटा। उसे अपनी पत्नी कविता बाई जांगड़े (38) के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में राइमंड ने पास रखा हथौड़ा उठाया और कविता बाई के सिर पर जोरदार वार कर दिया। हमले में कविता बाई खून से लथपथ होकर गिर पड़ी और उनकी हालत गंभीर हो गई।
गुस्सा शांत नहीं हुआ, बेटियों को दी नशे की गोलियां
पत्नी को लहूलुहान करने के बाद भी आरोपी पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपनी दोनों नाबालिग बेटियों को धमकी दी और अपने पास रखी नशे की गोलियां खाने के लिए दीं। बताया जा रहा है कि रोज-रोज के पारिवारिक विवाद और मारपीट से तंग आकर बड़ी बेटी ने गोलियां खा लीं, जिससे उसकी भी तबीयत बिगड़ गई।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी विश्वनारायण चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
-
पत्नी की हालत गंभीर: पीड़िता कविता बाई का अस्पताल में बयान दर्ज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत बेहद गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर (CIMS Bilaspur) रेफर किया गया है।
-
बेटी भी अस्पताल में: नशे की गोलियां खाने वाली बड़ी बेटी को भी उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
-
आरोपी फरार: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राइमंड प्रकाश जांगड़े मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

