01) रजनीश रात्रे पिता शिवराम रात्रे उम्र 24 वर्ष निवासी खिसोरा खमदाई पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छ0ग0
(02) जयनारायण कैवत्र्य पिता स्व.समरथ राम कैवत्र्य उम्र 20 वर्ष निवासी बलौदा
बरामद चोरी के 140 लीटर डीजल ,घटना मे प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्कार्पियो वाहन जुमला किमती 1213020/ रूपये
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विनोद कुमार पिता श्री नर्मदा प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 04 बुडगहन थाना बलौदा के पास एक 18 चक्का वाहन क्रमांक CG-12-BS-5883 है जिसे दिनांक 27.01.2026 को अपने वाहन मे 200 लीटर डीजल भरवाकर दीपका जिला कोरबा से रात मे कोयला लोड कर हरदी बाजार बुडगहन रोड से महावीर कोलवासरी बलौदा जा रहा था रात्रि 11 बजे प्रार्थी अपने वाहन को कटरा जंगल के पास रोड किनारे खडी कर सो गया था रात्रि करीबन 01.00 बजे से 01.30 बजे के बीच प्रार्थी का वाहन के पीछे डीजल टंकी के पास कुछ लोगो की आवाज आने पर प्रार्थी टार्च लेकर वाहन से नीचे उतरा तो देखा कि 03 व्यक्ति प्रार्थी के वाहन के पास एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन खडी कर डीजल चोरी कर अपने स्कार्पियो वाहन मे डीजल के डिब्बा को डाल रहे थे प्रार्थी द्वारा टार्च मारने से उक्त तीनो व्यक्ति वहां से स्कार्पियो से बुडगहन की ओर भाग गये प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बलौदा मे अपराध क्रमांक 39/2026 धारा 303(2) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना क्षेत्रांतर्गत डीजल चोरी के शिकायत प्राप्त होने पर घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS* के निर्देशन में तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप* के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना के माध्यम से संदेही रजनीश रात्रे पिता शिवराम रात्रे उम्र 24 वर्श निवासी खिसोरा खमदाई पारा एंव जयनारायण कैवर्त पिता स्व.समरथ राम कैवर्त उम्र 20 वर्श निवासी बलौदा जिला जांजगीर चांपा को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने एवं अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 28.01.2026 को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनोहर सिन्हा,सउनि सुनील टैगोर, गजाधर पाटनवार आरक्षक टिकेष्वर राठौर,संतोष रात्रे,रज्जू रात्रे प्रहलाद निर्मलकर एंव रोहित साहू संदीप सोनत एवं दीपक कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।



