Saturday, December 21, 2024

महादेव सट्टा सट्टा एप के लिए काम करते हैं छत्तीसगढ़ के ये नेता, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, चुनाव से पहले खुलेंगे कई बड़े राज

- Advertisement -

रायपुर : पुलिस ने महादेव ऐप की तीन ब्रांच को क्रैक करते हुए 17 अंतराराज्यीय सटोरियो समेत कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हूए एसएसपी रायपुरप्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों अभनपुर के सारखी गांव में सीएसईबी के इंजीनियर रूपल चंद्राकर को एक सफेद कार में अपहरण का असफल प्रयास किया गया था, जिसकी जांच सायबर सेल और अभनपुर पुलिस की टीम कर रही थी।

इसी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मधुकर सिन्हा, अजय उर्फ पिन्टू नेताम समेत टेकराम धीवर को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की। इसी दौरान आरोपी मधुकर सिन्हा के मोबाइल की जांच में ऑनलाइऩ महादेव ऐप की अहम जानकारी मिली। इसी के आधार पर पुलिस ने कई टीमें तैयार कर उडीसा के खरियार रोड़, विशाखापट्टनम और राजनांदगांव के कई ठिकानो पर एक साथ दबिश दी तो सभी जगहो पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए करीब 23 लोगो को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 लैपटॉप, 50 मोबाइल, 4 बैंक पास बुक, 8 एटीएम कार्ड, 1 नग वाई फाई, 1 नग कैल्क्युलेटर समेत करोड़ों रुपयों के सट्टा हिसाब किताब लिखा हुआ है। 4 नग रजिस्टर को जब्त किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 150 खातों में अवैध रूप से पैसों के लेनदेन का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 45 लाख रुपए होल्ड कराए गए है।

मामले में पुलिस ने जेसीसीजे के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल और सौरभ शुक्ला को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ शुक्ला ने आईबीसी 24 से खास बातचीत में बताया कि वो कई साल दुबई में रहकर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट कर रहा है। अभी भी दुबई में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ समेत राजनांदगांव के करीब 75 से ज्यादा युवा दुबई में इसी काम में लगे हुए। महादेव ऐप के संचालक दुबई में कई अलग-अलग विला लेकर इंडिया समेत पूरे देश में ऑनलाइन सट्टा संचालित करवाते है।

पुलिस के मुताबिक दोनो आरोपियो सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा ब्यूरो ऑफ़ इमिग्रेशन, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी कराया है, वही दुर्ग पुलिस ने इनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवाने के लिए भारत सरकार को एक लेटर लिखकर एलओसी जारी करने का आग्रह किया है। पुलिस ने जेसीसीजे के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल समेत 4 आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे करने की बात कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -