एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया की बिलासपुर के 8 खिलाड़ियों के साथ ( कोच )रेफ्री महेश देवांगन ( AKACG ) सह सचिव के साथ टीम 18 से 21 अगस्त तक खुदीराम बोस इंडोर स्टेडियम कोलकाता में आयोजित हुई जिसमे 21 राज्य से लगभग 650 खिलाड़ी सहित 60 ऑफिशिअल ने इस नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिया जिसमे मुंगेली से अभिषेक तिवारी स्वर्ण पदक तथा करगी रोड कोटा के खिलाड़ी दिशा सिंह स्वर्ण पदक , अजय सिंह ठाकुर स्वर्ण पदक , डोमेन्द्र प्रताप स्वर्ण पदक , पंकज सिंह राजपूत स्वर्ण पदक , दिब्यांसु पोर्ते रजत पदक , निखिल पैकरा रजत पदक हासिल किया जिसमे से इन सभी खिलाडियों को करगी रोड़ कोटा के अध्यक्ष प्रतिनिधी सासंद प्रतिनिधी प्रदीप कौशिक जी एवं स्पोर्ट्स शिक्षक (बालीबाल ) डॉ. रंजीत पवार सर जी एवं पार्षद वार्ड नं 9 लखन साहू एवं BJP कार्यकर्ता श्रीमान् टीका साहू एवं मण्डल उपाध्याक्ष दूर्गेश साहू जी एवं सासंद प्रतिनिधी लिना सिंह , टी एन रेड्डी, अभिषेक वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, नीतू सिंह , बृजेश चौरसिया, गिरी राव, भरतलाल साहू, शेख वाशिम, राम कुमार पाण्डेय ने शुभकामना एवं बधाईया दी.
बिलासपुर के किक बॉक्सर ने कोलकाता मै दिखाया अपना दम 5 स्वर्ण पदक के साथ ,2 रजत पदक, हासिल किया,
- Advertisement -