Monday, July 7, 2025

केंद्रीय स्टेडियम कोरबा में जीएम 11 और जेसीसी 11 सेंट्रल वर्कशाप कोरबा के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच संपन्न

आज केंद्रीय स्टेडियम कोरबा में जीएम 11 और जेसीसी 11 सेंट्रल वर्कशाप कोरबा के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए जीसीसी 11 ने 8 ओवर में 72 रन बनाए जिसमें दिलीप सिंह अजय सिंह और केशव एन के साव राजेश पांडे का मुख्य योगदान रहा जीएम 11 की ओर से जीएम श्री धीरेंद्र कुमार सर ने चार विकेट जेवियर सर ने तीन विकेट धीरज सर ने दो विकेट लिए जवाब में दिया मिलेगा ने आठवीं ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का मार कर साथ विकेट से विजय हासिल की म 11 की पारी में जीएम सर अंत तक नॉट आउट रहे उन्होंने 20* रन बनाए मनोज जैन ने 30* रन बनाए शम्स आलम ने 15 और फरहान ने अंतिम बॉल पर छह रन बनाए । जीसीसी 11 की ओर से दिलीप सिंह ने अजय सिंह ने एक विकेट लिया। इस मैच के इस मैच के मैन ऑफ द मैच जीएम श्री धीरेंद्र कुमार सर चुने गए।इस मैच को पूरी सद्भावना के साथ खेला गया जिसमें दोनों टीमें इस प्रकार थी जीएम 11 में जीएम धीरेंद्र कुमार सर जेवियर सर एमवीपी राव सर एस के अग्रवाल सर मनोज जैन पीयूष नायक शम्स आलम धीरज कुमार फरहान अली बलराम टंडन राजा श्रीनिवास एसके सैनी एसके सैनी और जेसीसी जेसीसी11 में दिलीप सिंह अजय सिंह राजेश पांडे एन केशव राजेंद्र यादव दादू लाल राठौर भोजराम जी भोज राम जी भागवत साहू जी डीपी सिंह जी संतोष कुमार टंडन जी प्रीत राम जांगड़े जी चेतन लाल मरावी जी खूंटे जी कीर्तन सिंह ने हिस्सा लिया। मैच में आज के मैच में अंपायर श्री सेद कुमार कुमार यादव और श्री आरके साहू थे थर्ड अंपायर की भूमिका में श्री सिकंदर टोप्पो जी थे  ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -