Sunday, July 6, 2025

सालों से इन गांवों में नहीं हुई होलिका दहन, ना खेली जाती है होली, जानिए इस परंपरा को लेकर क्या कहते हैं ग्रामीण

इन गांवों में सहजपानी, सरगुनाभांठा, बम्हनीद्वार, गौरबहाली, पतेरापाली, बांजीबहाल, बागद्वारी, कस्तूरा बहाल, घुंचापाली, पड़कीपाली और बेलटिकरी शामिल है. यहां कई वर्षों से होली नहीं खेली जा रही है और ना ही होलिका दहन किया जाता है. होली पर्व के दिन गांव में सन्नाटा पसरा रहता है.वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित का पिता डॉक्टरों से बार-बार इलाज करने की बात कह रहा है, लेकिन डॉक्टर ये कहकर पल्ला झाड़ते दिखे कि टॉनिक और दवाई तो दी दिया है. जबकि लड़की की हालत खराब दिखाई दे रही थी.हालांकि, इस मामले में पाली बीएमओ बीएल रात्रे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. सबंधित स्टॉफ को नोटिस जारी किया गया है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -