Wednesday, September 17, 2025

आदर्श मुक्ति धाम मोती सागर पारा रो रहा अपनी बदहाली पर,गैस शव दाह मशीन का नही हो सका संचालन प्रारंभ,निगम और पार्षद की अनदेखी का शिकार,

कोरबा, आदर्श मुक्ति धाम मोतीसागर पारा नगर निगम द्वारा निर्मित है, जहां बदहाली चरम पर है, आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, निगम के द्वारा साफ सफाई का ध्यान नही रखा जा रहा है जिससे जंगली घास फूस मुक्तिधाम को घेरे हुए है, पार्षद भी लोगो की सुविधा का ध्यान नही रख पा रहे है

मिली जानकारी के अनुसार लाखो रुपए की लागत से अत्याधुनिक गैस शव दाह मशीन कुछ वर्षो से आकर मुक्तिधाम में स्थापित हो गई है लेकिन संचालन को लेकर नगर निगम द्वारा कोताही बरती जा रही है, इलेक्ट्रोनिक शव दाह मशीन को चलाने के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नही की जा सकी है,

इस संबंध में पार्षद संतोष लांझेकर के मोबाइल 6262210577 पर संपर्क कर जानकारी चाही गई लेकिन पार्षद का मोबाइल फोन बंद आ रहा है इस वजह से पार्षद का पक्ष नही मिल सका ।

क्यों निगम गैस शव दाह गृह का संचालन नही करवा पा रहा है …? पूछता है कोरबा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -