पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने नन्हे नन्हे हाथों से बनाते हुए (इको फ्रेंडली हैंडमेड) मिट्टी के गणेश जी
गणेशोत्सव पर्व को लेकर घर-घर में हर्शोल्लास का माहौल रहता है विशेषत्या छोटे-छोटे बच्चों में इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है स्थानीय डागा कॉलोनी बरपाली चौक निवासी श्री रोशन लाल- कमला देवी जी अग्रवाल के घर में भी अंशिका लक्ष्य ने अपनी मम्मी श्रीमती ( मधु अग्रवाल )के मार्गदर्शन में नन्हे नन्हे हाथों से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति एवं मोदक ( मारवाड़ी ) शब्दों के साथ मूषक वाहन छोटो सो ओर लेकिन खोटो सो बनाया गया एक दो तीन चार गणेश जी की बारंबार जय जयकार



