न्यूज़ चांपा ।। राजस्थान के सीकर जिले में विराजित खाटू श्याम जी भगवान श्रीकृष्ण के इस कलयुग में साक्षात् अवतार हैं इस मंदिर में हर रोज हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालुभक्त श्याम बाबा के एक झलक पाने के लिए आते हैं। श्याम बाबा निशान यात्रा दर्शन लाभ लिया । इनमें बरपाली चौक (रोशन लाल हार्डवेयर स्टोर्स) के संचालक रोशन लाल अग्रवाल जी का पोता विजय अग्रवाल का लाडला सुपुत्र श्याम ऐरन अग्रवाल ने भी यात्रा की । खाटु श्याम दर्शन के बाद सालासर बाला जी, झूंझूनू दादी ,राणी सती , खारी वाले बाला जी, खोह की मनसा देवी के भी भक्तिभाव से दर्शन लाभ लिया ।
धार्मिक रिमझिम-रिमझिम बारिश में श्याम बाबा निशान यात्रा श्रद्धा भक्ति से ओत-प्रोत रहा । ” हारे का सहारा खाटु श्याम बाबा हमारा । ” इसका तात्पर्य ही हैं कि हमारा श्याम पराजितों का सहारा हैं ।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -