Friday, March 14, 2025

पतंजलि योगपीठ के 30वें स्थापना दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर: सेहतमंद जीवन के लिए सुनहरा मौका

5 जनवरी पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 30 वें एवं भारत स्वाभिमान के 16 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच, निःशुल्क मधुमेह रक्त शर्करा जांच, तथा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 05 जनवरी 2025 रविवार को पतंजलि युवा भारत, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय दुकान क्रमांक 10, महानदी काम्प्लेक्स, निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित है ।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी ख्यातिलब्ध उत्तर प्रदेश प्रांत सोनभद्र-बनारस के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.देवब्रत यादव जी, छत्तीसगढ़ प्रांत की ख्यातिलब्ध चिकित्सिका वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा जी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी देंगे अपनी चिकित्सकीय सेवायें।

5 जनवरी पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 30 वें एवं भारत स्वाभिमान के 16 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच, निःशुल्क मधुमेह रक्त शर्करा जांच, तथा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 05 जनवरी 2025 रविवार को पतंजलि युवा भारत, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय महानदी काम्प्लेक्स दुकान क्रमांक 10, निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर के विषय मे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी ख्यातिलब्ध उत्तर प्रदेश प्रांत सोनभद्र-बनारस के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.देवब्रत यादव जी, छत्तीसगढ़ प्रांत की ख्यातिलब्ध चिकित्सिका वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा जी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। शिविर में आये प्रथम 100 रोगियों की अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) की जांच दिल्ली के टैक्नीशियन द्वारा निशुल्क की जायेगी जिससे संबंधित रोगोपचार हेतु निशुल्क जानकारी तथा परामर्श चिकित्सकों द्वारा दी जायेंगी। साथ-साथ मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच निःशुल्क करने के साथ उसकी परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी जाएगी। साथ ही रोगियों को उनके लिए उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रोगियों के लिए लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में पंजीयन कराने हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -