Lotas Tempel ” वार्ड का मतलब अलबेलापारा में बने ” हैलीपेड ” के नजदीक झाड़ियों में जबरदस्त आग लगने से जहां हड़कंप मच गया तो वहीं दूसरी ओर ” सुस्त विभाग ” की लापरवाही भी उजागर हुई क्योंकि ज़िले में काफी लंबे समय से ” रेंजरों ” की कमी है तभी तो 3-3 रेंज संभाल रहें हैं कुछ रेंजर साहब .,,!
” शहर व ग्रामीण क्षेत्रों “…., में जंगली जानवरों का Daily हमला हो रहा है भक्ति में आयें भक्तों को भालू ने नोंच लिया आयें 24 टागे और हम बात करते हैं जंगल बचाओ की …,, College के अलावा बच्चा अस्पताल नजदीक – Hostel भी लगा हुआ है और चुनाव के वक्त हैलीकॉप्टर से कोई बड़ा नेता आयें और आग लग जायें तो समझो…” निपट गए ” !
” तेंदुआ व भालुओं “….के आतंक से शहर व ग्रामीण इलाकों में दहशत है और हम रेंजरों को कुछ बोल तक नहीं पा रहें हैं लेकिन ” Kedar Kashyap ji ” तक यह बात पहुंचनी चाहिए ताकि…” कुछ तो हो “…!
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -