Sunday, October 26, 2025

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 24 नवंबर 2024 रविवार को रात्रि 8 बजे होटल ब्लू डायमंड में उदरगत कर्कट रोग (जीआई ओंकोलाजी डिसीज) पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में आयोजित

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 24 नवंबर 2024 रविवार को रात्रि 8 बजे होटल ब्लू डायमंड में उदरगत कर्कट रोग (जीआई ओंकोलाजी डिसीज) पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में आयोजित है।

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 24 नवंबर 2024 रविवार को रात्रि 8 बजे होटल ब्लू डायमंड में उदरगत कर्कट रोग (जीआई ओंकोलाजी डिसीज ) पर विशेष संभाषा परिषद के रूप मेें आयोजित कीया गया है। जिसमे सर्जिकल गैस्ट्रो एंड एचपीओ सर्जन डॉ.लाजपत अग्रवाल एवं एम.एस. फेलो जीआई एंड मास डॉ.बोने पेरूमल द्वारा उदरगत कर्कट रोग (जीआई ओंकोलाजी डिसीज ) के लक्षण, कारण, निदान एवं उपचार पर विशेष प्रकाश डालकर इस विषय पर चिकित्सकों के अनुभवों को साझा करने के साथ परिचर्चा की जाएगी। इस आयुष चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी तथा जिले के सभी बी.ए.एम.एस. चिकित्सक सदस्यों के अलावा सर्जिकल गैस्ट्रो एंड एचपीओ सर्जन डॉ.लाजपत अग्रवाल एवं एम.एस. फेलो जीआई एंड मास डॉ.बोने पेरूमल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा के जिलाध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपने आसपास के सभी आयुष चिकित्सकों को इस सम्मेलन की सुचना देने तथा सभी आयुष चिकित्सकों (बीएएमएस) को उदरगत कर्कट रोग (जीआई ओंकोलाजी डिसीज) पर आयोजित इस विशेष संभाषा परिषद के इस विशेष चिकित्सक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -