रायपुर/आरंग. राजधानी के आरंग क्षेत्र के बेनीडीह खार में जुआ खेलते एक एनएसयूआई नेता समेत 8 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 55 हजार रुपए नगदी बरामद किया है.क्षेत्र में जुआ चलने की सूचना पर आरंग पुलिस की टीम लगातार निगाह रख रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेनीडीह खार में दबिश दी और 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी आरंग के रहने वाले हैं.गिरफ्तार आरोपियों में एनएसयूआई के रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, करण पटेल, गिरधर निषाद, बलराम साहू, ताम्रध्वज साहू, ईश्वर यादव उर्फ मूसू यादव, चंपू उर्फ चम्पेश्वर साहू (थाने का निगरानी बदमाश) और अजय चंद्राकर शामिल हैं. सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर आरंग पुलिस ने कार्रवाई की.
NSUI नेता समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, डेढ़ लाख कैश जब्त, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम पर हुई कार्रवाई, जानिए क्या है प्रावधान…
- Advertisement -
- Advertisement -