Tuesday, October 28, 2025

श्री राणीसत्यै नमः! चलो चाल्लियो बुलाओ आयो परोजन व मंगल पाठ नु कार्यक्रम दादी मंदिर लक्षनपुर ऐरन परिवार चांपा

न्यूज़ चांपा ! चांपा नगर के ऐरन परिवार, अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी , धर्मप्रेमी रोशनलाल अग्रवाल बरपाली चौक चांपा द्धारा मंगल पाठ महोत्सव का आयोजन दिनांक 6 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार को आयोजित हैं । मंगल पाठ दोपहर तीन बजे से तथा दादी रसोई रात्रि 8 बजें रखी गई हैं । पे खुशियों को बौछार आयो श्री रानी सती दादी जी झुंझुनू धाम को असीम कृपा और आशीर्वाद तथा कुल देवी मां भीमेश्वरी बेरी वाली माता रानी का शुभ मंगल आशीष से श्री‌ रानी सती दादी मंदिर, लखनपुर चांपा में मंगलपाठ का आयोजन किया गया हैं । दादाजी का मंगल पाठ वाचक अभिषेक अग्रवाल खरसिया की समधुर वाणी से मंगलपाठ करेंगे । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अजय कुमार अग्रवाल ने आमंत्रित श्रद्धालु भक्तों से सपरिवार महामहोत्सव में सहभागिता सुनिश्चित करने आश्वस्त किया हैं । धार्मिक आस्था रखने वाले शशिभूषण सोनी ने बताया कि इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में दादी भक्त मां सती दादी की जय के पवित्र जयकारे के साथ नाचते-गाते भव्य सत्संग का आनंद लेंगे । जय राणी सती दादी की जय ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -