इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रदेश के अध्यक्ष श्री नेतराम अग्रवाल दुर्ग, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी कोरबा, उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल बिल्हा, कन्हैया गोयल सक्ती, आशीष सक्सेरिया दुर्ग, संतोष लोहिया राजनांदगांव एवं बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़ के साथ साथ लगभग 500 से अधिक कीे संख्या में अग्र बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति थी।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल ने बताया कि अग्रवाल समाज सदैव ही धार्मिक भावनाओ से ओत प्रोत, राष्ट्रभक्त, समाज हितैषी रहा है और देश के आर्थिक स्थिति को बढ़ाने मेे अग्रवाल समाज का बहुत बडा योगदान है उन्होने बताया कि अग्रवाल समाज के द्वारा सबसे अधिक सेवा कार्य किये जाते है उनके द्वारा देश भर में वृद्वाश्रम, अनाथालय, स्कूल, कालेज, मंदिर, धर्मशालाओं का निर्माण किया गया है, उन्होने संगठन को ओर मजबूत करने की बात कही तथा उन्होने आग्रह किया कि अग्रवाल समाज से भी अधिक से अधिक लोगों को राजनीति में आने की आवश्यकता है। द्वितीय दिवस
के अवसर पर जी. टी.वी. (जी नेटवर्क ) के चेयरमेन सुभाष च्रन्द्रा जी की भी गरिमामय उपस्थिति थी जिन्होने बताया कि देश भर में अग्रवाल समाज की राष्ट्रीय संस्थाओं को एकजुट कर दिल्ली में एक भव्य भवन का निर्माण किया जायेगा।