Saturday, July 5, 2025

*अन्य प्रांत (म प्र)की मदिरा पर आबकारी विभाग ज़िला कोरबा की बड़ी कार्रवाई*

*कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्री सौरभ बख्शी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29/06/2024 को *डॉ सुकांत पांडेय आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर *NH130 बिलासपुर अंबिकापुर हाईवे में चकचकावा पहाड़ी थाना कटघोरा* के पास घेराबंदी कर अनुपपुर से चोटिया पसान रास्ते से आ रही वाहन बोलेरो क्रमांक MP65ZB4549 को रोका गया।वाहन में नवीन शिवहरे एवम् मनोज खटिक उपस्थित मिले,वाहन की तलाशी लिए जाने पर 6 पेटी सिग्नेचर,5 पेटी मैकडॉवेल्स no 1 पाव,5 पेटी रॉयल स्टेज पाव,03 पेटी ब्लेंडर प्राइड पाव कुल 164.16 बल्क ली मदिरा बरामद की गयी।आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2),36,59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकान्त पांडेय,आशीष उप्पल आबकारी मुख्य आरक्षक अजय तिवारी नगर सैनिक राजेश दुबे,प्रजेश सिंह एवम् अंबिका का सराहनीय योगदान रहा.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -