Monday, January 12, 2026

अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त

जांजगीर-चांपा 11 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में आज राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने तहसील नवागढ़ अंतर्गत ग्राम दहिदा स्थित रेत घाट में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन में संलिप्त एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त किए गए दोनों वाहनों को थाना नवागढ़ में सुपुर्द किया गया है।
खनिजो के अवैध उत्खनन,परिवहन करने वालो के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत कार्यवाही की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के विरुद्ध आगे भी निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -