जांजगीर-चांपा 09 जनवरी 2026/ आबकारी आयुक्त सुश्री आर शंगीता एवं कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीलिमा दिघ्रस्कर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत 01 अप्रैल 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक जिले में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण से जुड़े मामलों में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 1337 प्रकरणों में कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1 अप्रैल 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक स्प्रिट 2.160 लीटर, देशी मदिरा 227.53 लीटर, कच्ची (महुआ शराब) 4199.920 लीटर एवं 12410 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर कार्यवाही किया गया है।
- Advertisement -



