कोरबा 01 अक्टूबर 2024/ 50 सीटर आवासीय विशेष छात्रावास डिंगापुर कोरबा में दिव्यांग बच्चों के आवासीय व्यवस्था, थेरेपी हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात दिव्यांग बच्चों की सूची जारी की गई है, जिसे जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।