*बिलासपुर। “यातायात की पाठशाला” 7वी बटालियन एन0सी0सी0 के तत्वाधान में केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्विद्यालय में आयोजित “वार्षिक प्रशिक्षण शिविर” में यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू सर एवं जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक श्री उमा शंकर पांडे सर द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर लगभग 500 एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राएं एन0सी0सी के अधिकारी एवं लेफ्टिनेंट श्री आशीष शर्मा सर उपस्थित रहे*
Home Chhattisgarh एन0सी0सी0 के तत्वाधान में केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्विद्यालय में आयोजित “वार्षिक...