जांजगीर 16 अगस्त 2024 – अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के संयंत्र परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने देश के बलिदानी सपूतों को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया और सुरक्षा गारद का निरीक्षण कर सलामी ली। समारोह में कार्यपालक निदेशक ने कहा कि आजादी के लिए देश के अनेक वीरों ने शहादत दी है। महान देशभक्तों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। स्वतंत्रता दिवस उनके प्रति हम सभी नागरिकों की ओर से कृतज्ञता और श्रद्धा अभिव्यक्त करने का दिन है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता सर्वश्री एसडी द्विवेदी, पीके श्रीवास्तव, भरत गड़पाले, आरके साव, एन. लकरा और आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बंजारा एवं महिला मंडल की पदाधिकारी समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा किया गया।
समारोह में कार्यपालक निदेशक ने कहा कि विद्युत संयंत्र ने वर्ष 2022 से लेकर अब तक शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त किया है। मड़वा विद्युत संयंत्र पूरे पाॅवर कंपनी का एकमात्र विद्युत संयंत्र है जहां केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के लक्ष्य के अनुसार हर श्रमिक को न्यूनतम 10 घंटे का संरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्यतः दिया जाता है। श्री बंजारा ने मंच से बताया कि इस वर्ष रसायन विभाग द्वारा रसायनिक पदार्थों की खपत में कमी लाई गई है। इससे डीएम वाटर की कीमत में कमी आई है। दोनों ही कार्यों के लिए कार्यपालक निदेशक द्वारा संरक्षा एवं रसायन विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की गई।
कार्यपालक निदेशक ने कहा कि सुरक्षा निरीक्षक बलराम वस्त्रकार ने अखिल भारतीय विद्युत मंडल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर शक्तितोलन में रजत पदक एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्युत मंडल का गौरव बढ़ाया है, इसके लिए उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
कार्यपालक निदेशक श्री बंजारा ने कहा कि 6 कर्मचारियों को पदोन्नति, 34 कर्मचारियों का नियमितिकरण एवं 14 कर्मचारियों को उच्च वेतनमान एवं 285 कर्मचारियों को वेतनवृद्धि का लाभ प्राप्त हुआ है।
उत्तम कार्य निष्पादन के लिए राज्य स्तर पर अधीक्षण अभियंता (एएचपी.) जैनेंद्र कुमार गायकवाड़ को मुख्यालय डंगनिया रायपुर में प्रशस्ति पत्र, पदक एवं नकद पांच हजार रूपए से पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय स्तर पर सहायक अभियंता चंद्रशेखर पटेल एवं हरीश कुमार साहू को कार्यपालक निदेशक के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं पदक से पुरस्कृत किया गया। जबकि 30 अधिकारियों व कर्मचारियों और 20 ठेकाश्रमिकों को स्थानीय स्तर पर अतिथियों के हाथों संयंत्र परिसर में सम्मानित किया गया।
फोटो कैप्शन-
15 अगस्त 2024 एबीवीटीपीएस 01, 02, 03 एवं 04 -राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी देते कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा। तीसरे चित्र में सुरक्षा गारद का निरीक्षण करते हुए कार्यपालक निदेशक। चैथे चित्र में पुरस्कार प्राप्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ कार्यपालक निदेशक एवं अन्य अतिथि।