Sunday, October 26, 2025

कोरबा के कुदरीचिंगार में सड़क नहीं, सिर्फ संघर्ष: चांद पर भारत, लेकिन यहां की राहें बदहाल

कोरबा। एक ओर भारत चांद तक पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर कोरबा जिले के सुदूर वनांचल डोकरमना पंचायत के कुदरीचिंगार गांव में बदहाल सड़कों ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल बना दिया है। खराब सड़कों की वजह से यहां के लोग हर दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

गांव तक पहुंचने वाली सड़कें इतनी खराब हैं कि लोग एक बार वहां जाने के बाद दोबारा जाने की हिम्मत नहीं कर पाते। लेकिन गांव वालों के पास कोई विकल्प नहीं है। उनके लिए यह बदहाल सड़कें मजबूरी बन चुकी हैं।

गांव वालों का दर्द: ‘सड़क नहीं, सुविधाएं नहीं’
ग्रामवासियों का कहना है कि बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। कीचड़ भरी सड़कों पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -