Thursday, January 29, 2026

कोरबा पुलिस का बड़ा अभियान : किराएदारों, फेरीवालों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच

कोरबा। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कोरबा पुलिस ने जिले भर में किराएदारों, फेरीवालों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच अभियान चलाया।

अभियान के तहत अब तक 1844 लोगों की जांच की गई, जिसमें 127 एसएस रोल जारी किए गए और 738 अन्य राज्यों के यात्रियों की पहचान दर्ज की गई।

कोतवाली, सिविल लाइन, दर्री, कटघोरा थाना क्षेत्रों में अटल आवास, होटल, लॉज, फेरीवाले और रहवासी इलाकों में जाकर पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग की।

पुलिस ने सभी मकान मालिकों को किराएदारों का वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने की सख्त हिदायत दी है। फेरीवालों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दी गई है।

इस विशेष अभियान में 156 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल थाने में दें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -