कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गुरसिया से जटगा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से हादसों का खतरा बना हुआ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर तीन से चार जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में सड़क किनारे बने गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी, लेकिन समय रहते मरम्मत न होने से सड़क जर्जर हो चुकी है। स्थिति यह है कि रात के अंधेरे में गड्ढे दिखाई नहीं देते और राहगीर सीधे उसमें फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या की जानकारी कई बार संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन का सहारा लेने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने आगे कहा कि सड़क किनारे गड्ढों को भरने और सुरक्षा संकेतक लगाने की तत्काल आवश्यकता है। लगातार बढ़ रहे हादसे क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि इस मार्ग की मरम्मत कर जल्द से जल्द गड्ढों को भरा जाए, ताकि आमजन को सुरक्षित आवाजाही मिल सके और भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोकथाम हो सके
- Advertisement -
- Advertisement -