कोरबा 14 जनवरी 2026- हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की ओर से नई परियोजना 2×660 मेगावाट विद्युत संयंत्र के समीपस्थ गांवों के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) की मदद से दो दिवसीय सेमिनार व कॅरियर काउंसिलिंग कराया गया। छग. स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी निगमित पर्यावरणीय उत्तरदायित्व (CER- Corporate Environmental Responsibility ) के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। छग. स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के समीपस्थ 11 गांवों में सीईआर के कार्यों को विस्तारित कर रही है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छुरीकला में 12 एवं 13 जनवरी को दो दिवसीय सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की गई। इसमें पंडरीपानी, लोतलोता, बिरवट और छिरहुट के स्कूली बच्चे लाभान्वित हुए। यह आयोजन मुख्य अभियंता श्री एचके. सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं) श्री एमके. गुप्ता के निर्देशन में प्रशिक्षण विभाग द्वारा कराया गया। सिपेट कोरबा के प्रशिक्षक रजनीश पांडेय द्वारा विद्यालय के 40 विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के लिए विषय चयन, स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एवं पीएचडी. के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में जानकारी देते हुए लक्ष्य के अनुरूप तैयारी एवं व्यक्तित्व विकास के भी सुझाव दिए। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरीकला की प्राचार्या वी. एक्का, अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण) सुमित सिंह एवं कार्यपालन अभियंता (प्रशिक्षण) मनोज मिश्रा एवं नई परियोजना से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -



