Monday, October 13, 2025

थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने कार्यवाही। वाले पर की गई कठोर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री नितिन ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरवा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा राजेश तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब रख कर बिक्री करने वाले पर कार्यवाही करने में उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.10.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सराईपाली डबरी के पास हांथ भठठी निर्मित कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए रखा है। जिसकी सूचना पर ग्राम सराईपाली डबरी के पास मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर एक व्यक्ति सफेद रंग एवं नारंगी रंग के प्लास्टिक के बोरी के झोला के अंदर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखा हुआ मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना राज कुमार सतनामी पिता श्री राम लाल भारद्वाज उम्र 43 वर्ष सराईपाली ग्राम रीवापार थाना उरगा जिला कोरबा (छ०ग०) जिसके पास कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला जिसे जप्त किया जाकर आरोपी को अपराध धारा सदर 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर उपनिरीक्षक श्री राजेश तिवारी, प्रआर 387 रामू कुर्मी, आर. 106 अजय यादव, आर. 103 विरेन्द्र अनंत, आर. 464 प्रेमचंद साहू, महिला आर. 566 सुर्या खूंटे एवं सैनिक 217 शांतनु राजवाडे की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -