जांजगीर जिला मुख्यालय कि दूरस्थ अंचल थाना पामगढ़ क्षेत्र से लगे बलौदा बाजार बॉर्डर नदी किनारे स्थित ग्राम कमरीद थाना पामगढ़ में बड़ी मात्रा में सबरिया समाज के लोग शराब बनाते थे, पिछले कुछ महीनो से पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के सतत प्रयासों के कारण सबरिया डेरा वालों ने शराब बनाना छोड़ दिए और स्वरोजगार खेती-बाड़ी के लिए उन्मुख हो गए। आज दिनांक को ग्राम कमरीद में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जनपद सदस्य श्रवण गोड़ समाज के मुखिया नरसिंह गोड़, गांव के तिलक राम गोड़ एवं बड़ी संख्या में सबरिया समाज के महिलाएं, पुरुष इकट्ठा हुए और उन्होंने बताया कि कैसे शराब बनाना छोड़ें के खेती करना, सब्जी लगाने लग गए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपने खेतों का दौरा भी कराया। यह परिवर्तन पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ एवं शिवरायण प्रभारी के द्वारा लगातार सबरिया समाज के लोगों का मीटिंग लेकर जागरूक करने से संभव हुआ है। क्षेत्र के सबरिया समाज के लोगों ने गांव में अब कच्ची महुआ शराब नहीं बनाने का भी प्रण लिया है। हाल ही में कुछ दिन पहले सबरिया समाज के लोग रायगढ़ जिला के लैलूंगा में गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां से गेंदा खेती के बारे में भी जानकारी लिया है उनका भी अब खेती करेंगे।
⏩ उपरोक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सबरिया समाज के प्रमुख लोग सहित थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा भी उपस्थित रहे।

