Sunday, December 22, 2024

न्यू दिल्ली स्वीट्स, बालाजी जनरल स्टोर,रतेरिया ट्रेडर्स सहित अन्य दुकानों से लिया गया सैंपल

- Advertisement -

कोरबा 04 अक्टूबर 2024/ विगत 20 से 25 दिनों में कोरबा जिला के विभिन्न प्रतिष्ठानों से जैसे रूपेन्द्र किराना जैलगांव चौक, बालाजी जनरल स्टोर आरएसएस नगर, विशाल जनरल स्टोर कटघोरा से डालडा (वनस्पति घी) का, एम एम जनरल स्टोर बांकीमोंगरा और रटेरिया ट्रेडर्स सीतामढ़ी से सरसों तेल, सोयाबीन तेल, सनफ्लावर ऑयल, गुरुनानक जनरल स्टोर पावर हाउस रोड से घी और मां सर्वमंगला सुपर मार्केट दीपका से सूजी, बेसन का नमूना लिया गया।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिली शिकायत के आधार पर 30/09/24 को सोडेक्सो इंडिया गेट हॉस्टल बालको से बेसन और 04/10/24 न्यू दिल्ली स्वीट्स में मिली शिकायत के आधार पर वहा से मिनी पेड़ा का नमूना लिया गया और रायपुर स्थित स्टेट फूड लेबोरेट्री से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
/स क्र./

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -