पांच जनवरी पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के 32वें एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 18वें स्थापना दिवस पर नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में, नीमा छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव डॉ.विकास अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में एवं श्री शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 5 जनवरी 2026 सोमवार को पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका में वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच ( bone Minearal density test) तथा आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात आयुर्वेद डेंटिस्ट्री के दंत चिकित्सक डॉ.विकास अग्रवाल, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी ख्यातिलब्ध चिकित्सिका वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा जी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, आयुष चिकित्सक डॉ.संजय वैष्णव, डॉ.प्रदीप सिंह कश्यप एवं संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी देंगे अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान की। सर्वप्रथम सभी अतिथियों, चिकित्सकों एवं शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी एवं भारत माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उनके के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं उनका पूजन अर्चन कर वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच ( bone Minearal density test) तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ किया। पूजन के पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत ने आयोजन की सराहना करते हुये शिविरार्थीयों को संबोधित करते हुये कहा की आयुर्वेद दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और आयुर्वेद दवा बीमारी को जड़ से खत्म करती है। अतः हम सभी को आयुर्वेद को अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिये। शिविर में गुजरात आयुर्वेद डेंटिस्ट्री के दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.विकास अग्रवाल ने 63 दंत रोगियों की जांच कर, ऐसे दंत रोगी जो शुगर, ब्लड प्रेशर के रोगी होने के कारण दांत नहीं निकलवा पा रहे थे और लम्बे समय से तकलीफ में थे। ऐसे 18 रोगियों का बिना किसी दर्द निवारक दवा के जालंधर बंध द्वारा दांत निकाला। जिसके लिये रोगियों ने उनकी इस विधा की तारीफ करते हुये उन्हें बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद दिया, शिविर में 126 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच की गई, तथा शिविर में अपना इलाज कराने आये सभी 351 रोगियों को चिकित्सकों ने उनके लिये उपयोगी आयुर्वेदानुसार आहार-विहार , दिनचर्या- ऋतुचर्या, के विषय में विस्तार से बताते हुए इससे मुक्ति हेतु निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में रोगियों के लिए उपयोगी योगाभ्यास मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन तथा भस्त्रिका, कपालभाति एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम का व्यक्तिगतरूप से विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर में पहुंचे रोगी चिकित्सकों द्वारा परामर्श ,आहार विहार की जानकारी तथा योग प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रसनता व्यक्त करते हुए अपने रोग पर नियंत्रण तथा इससे मुक्ति के प्रति विश्वस्तता का भाव प्रकट करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों को साधुवाद एवं धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत, संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा गुजरात आयुर्वेद डेंटिस्ट्री के दंत चिकित्सक डॉ.विकास अग्रवाल, चिकित्सिका नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा, चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ.संजय वैष्णव, डॉ.प्रदीप सिंह कश्यप, श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ.राजेश राठौर, योग शिक्षक संजय कुर्मवंशी, राजेश प्रजापति, दुर्गेश राठौर, इन्द्रनारायण जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह यादव, महानदी काम्प्लेक्स के संजय अग्रवाल, पवन मोदी के अलावा अश्विनी बुनकर, मनीष कौशिक, कमल धारिया, नेत्रंनन्दन साहू, कुश गुप्ता, दिलीप साहू, मनीष मल्होत्रा, सुधीर सक्सेना, शिव जायसवाल, गजेंद्र राठौड़, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, सिमरन जायसवाल, राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ एवं देवबली कुंभकार ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
फ़ोटो ( 1) पूजन कर शिविर का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि, चिकित्सक एवं शिविरार्थी।
(2) शिविर में उपस्थित मरीज।
प्रति,
संपादक/ब्यूरो प्रमुख।
ऊपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति को यथोचित स्थान देने की कृपा करें ।
धन्यवाद।



