रायपुर। राजधानी के टिकरापारा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. एक सप्ताह के भीतर यह छठवीं हत्या की वारदात हुई है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है. वहीं अन्य फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.टिकरापारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मठपुरेना क्षेत्र में दिनेश कुमाार (उम्र 25 साल) का इलाके के आदतन बदमाशों के बीच देर रात विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपितों ने हाथ-मुक्के से उसके साथ मारपीट की. जिससे उसके शरीर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश के विरूद्ध थाने में सात से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं हत्या के आरोपित भी आदतन अपराधी हैं। जिनके खिलाफ मामले चल रहे हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
बीते 7 दिनों में रायपुर के इन क्षेत्रों में हो चुकी है हत्याएं
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुराने गाली-गलौज चलते तीन नाबालिगों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है जहां जुआ खेलने के दौरान वहां पहुंचे युवक की राड, डंडे और पत्थर से पटकर हत्या कर दी गई. इसकी तरह कबीर नगर थाना क्षेत्र में दीवाली त्योहार के दिन दीपक जलाने के दौरान पड़ोसी द्वारा गाली-गलौज करने के विवाद पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर इलाके में बदमाशों ने पुराने विवाद पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. कैंची से मारकर हत्या की गई. वहीं धरसींवा में छह युवकों ने एक वर्ष पुराने विवाद पर एक युवक की हत्या कर दी.