Tuesday, July 8, 2025

पोंडी उपरोड़ा ब्लाक के पंचायतों में मनरेगा में घुस खोरी चरम पर

कोरबा,> पोंडी उपरोड़ा ब्लाक के पंचायतों में मनरेगा में घुस खोरी चरम पर। करवाही के नाम पर कुछ नही।। सूत्र के अनुसार जिला कोरबा के ब्लाक पोंडी उपरोड़ा का मामला: जानकारी के अनुसार पोंडी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत घरीपखना में रोजगार सहायक प्रयाग सिंह कंवर के द्वारा ग्रामीणों से सरकारी काम जैसे , डबरी, कुआं, आवास समतली करण, आदि काम पास करवाने के बदले रिश्वत मांगने का मामला आया है।और साथ ही मनरेगा में फर्जी हाजरी भरकर पैसे गमन का भी मामला है रोजगार सहायक को बर्खास्त करने और कार्यवाही के करने के लिए इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर कोरबा से की गई थी लेकिन अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।और ग्रामीणों का कहना है की उनकी पहुंच ऊपर तक होने की वजह से उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक, पर बड़ा आरोप लगाया है । और शिकायत करताओ का कहना है की 1 बार निरीक्षण करता आए थे ।और उनके ही पक्ष में रिपोर्ट बनाकर चले गए।ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा और चरम पर आ गया है ।और ग्रामीणों का कहना है की उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की बात कहकर न्याय के लिय अब सीधा कोरबा कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही गई है।।ऐसे में क्या ग्रामीणों को न्याय मिल

पाएगा ।या ग्रामीण शोषित का शिकार होते रहेंगे।।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -