महोदय!आज दिनांक 25/1/2026 को रविशंकर नगर निवासी श्रीमती माया थापा के प्रांगण में एक प्रबंध कारिणी बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता श्रीमती शकुन गुरुंग, संस्थापक श्री के. बी.गौतम व संरक्षक श्री नरेन्द्र गुरुंग के मुख्य आतिथ्य में, प्रांतीय सचिव श्रीमती ललिता सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष उदय बहादुर सुब्बा, केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव श्रीमती माया थापा, केन्द्रीय संगठन सचिव श्री कमान सिंह कठायत,ब्लाक अध्यक्ष बालको श्री सी बी थामी ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती कलावती गुरुंग, बालको ब्लाक संस्कृति सचिव श्रीमती शशी थामी सहित अनेक सदस्यों के उपस्थित में प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ का वार्षिक सामाजिक मिलन व वनभोज स्थान-परसाखोला में दिनांक 8 फरवरी 2026 को मनाने का निर्णय लिया गया है!इस समारोह में समस्त छत्तीसगढ़ के सदस्यों को आमंत्रित किया गया!इसी बैठक में समाज के विकास व उत्थान के लिए अनेक निर्णय लिया! बैठक संचालन प्रांतीय सचिव श्रीमती ललिता सिंह व आभार केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव श्रीमती माया थापा के द्वारा करते हुए बैठक सम्पन्न की गई!
प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ का सामाजिक मिलन व वनभोज दिनांक 8 फरवरी को परसा खोला में मनाने का निर्णय!
- Advertisement -



