दक्षिण-मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम होगा। इस नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। हालांकि, रेलवे ने काम पूरा होने के बाद इसका लाभ यात्रियों को मिलने का दावा किया है।
रेल प्रशासन का दावा है कि लाइन बढ़ने से ट्रेनों की गतिशीलता के साथ समयबद्धता में भी सुधार आएगा। यही वजह है कि रेलवे बोर्ड लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करा रहा है। इसके तहत 9 और 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली 20805 विशाखापत्तम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। इसी तारीख में 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी इस मार्ग से गंतव्य पर पहुंचेगी।