Wednesday, January 28, 2026

शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित

कोरबा, 25 जनवरी 2026/
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिले में 25 जनवरी को 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय राष्ट्रीय आयोजन शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा में सम्पन्न हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” रही, जिसके माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने एवं मतदाता सहभागिता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत तथा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व कलेक्टर एवं एसपी द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा निर्वाचन एवं विशेष गहन पुनरीक्षण विषय पर बनाई गई रंगोली एवं मेंहदी कलाकृतियों का अवलोकन किया गया तथा छात्राओं के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर एसआईआर अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा मतदान का अधिकार प्राप्त है। यह अधिकार लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी सशक्तता नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र केवल मतदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जागरूकता, सहभागिता और जिम्मेदार नागरिक बनने की निरंतर प्रक्रिया है।
कलेक्टर श्री दुदावत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं, जो एक महत्वपूर्ण और सराहनीय दायित्व है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही वे स्वयं पहल कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं, ताकि किसी भी समय होने वाले चुनाव में वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान प्रतिशत होगा, उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नागरिकों से निर्वाचन कार्यालय अथवा संबंधित बीएलओ से संपर्क करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस नागरिकों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की याद दिलाने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार केवल संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिसका प्रयोग सोच-समझकर एवं निष्पक्ष रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से एक जागरूक, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नागरिक दायित्वों की समझ भी उतनी ही आवश्यक है। जब विद्यार्थी इस संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ें, तो उनके आचरण एवं जिम्मेदार व्यवहार से माता-पिता, विद्यालय और समाज सभी को गर्व हो। एसपी श्री तिवारी ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सकारात्मक सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग ने नवीन मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रक्रिया एवं नागरिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को लोकतांत्रिक परंपराओं के संरक्षण एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान, मतदान के अधिकार एवं जागरूकता संबंधी संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को एनवीडी कैप एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही निर्वाचन कार्य में पूरी लगन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं बीएलओ को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें श्रीमती बसंती कंवर, कमला साहू, माधुरी चंद्रा, अवध बिहारी जायसवाल एवं उमा देवी मरावी शामिल हैं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर, एसडीएम कोरबा श्री सरोज महिलांगे, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रेणु बाला शर्मा, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -