Wednesday, January 14, 2026

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यात्री वाहनों में सुरक्षा नियमों की जांच

जांजगीर-चांपा 10 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत यात्री वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। आकस्मिक स्थितियों विशेषकर आग लगने की स्थिति से निपटने हेतु निर्धारित सेफ्टी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी जांजगीर-चांपा एवं परिवहन उड़नदस्ता कोरबा द्वारा संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू ने बताया कि जांच के दौरान जिले में संचालित कुल 60 यात्री वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 14 यात्री वाहनों में फायर एक्सटिंग्विशर की वैधता एवं इमरजेंसी गेट की स्थिति सहित अन्य सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया जाना पाया गया। उक्त वाहनों से कुल 9,000 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त यात्री वाहन संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे बसों में फायर एक्सटिंग्विशर की वैधता, इमरजेंसी गेट की सुचारु स्थिति सहित सभी आवश्यक सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करें, ताकि यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -