Friday, January 2, 2026

सब्जी लेने जा रहे आदमी सेे लूट कर 08 माह से फरार लूटेरा को थाना बाराद्वार पुलिस द्वारा किया गिरफतार 

आरोपीगण – गोलू उर्फ दातादास महंत पिता रत्थुदास महंत उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)

थाना बाराद्वार- प्रार्थी सुमीत कुमार पटेल पिता विजय लाल पटेल उम्र 29 साल निवासी सोंठी थाना बम्हनीडीह का दिनंाक 05.03.25 को थाना उपस्थित आकर कि लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.03.25 के सुबह सब्जी लेने के लिये सक्ती सब्जी मार्केट जा रहा था सुबह करीबन 6.10 बजे सकरेली ओव्हर ब्रीज के ढलान में पुल के उपर ही एक लडका उम्र करीबन 18 से 20 वर्ष जो कि हांथ देकर बोला सक्ती जाना है लिफ्ट दे दो तब प्रार्थी अपना मोटर सायकल को रोक दिया था फिर वह लडका उसके पास आकर जितना पैसा रखा है दो बोलकर बात चीत कर रहा था उसी समय रोड के उस तरफ खडे दो लडके और आ गये। उसमें से एक लडका उम्र करीबन 20 से 22 वर्ष ने पैसा निकाल गंदी गंदी गाली गलौज कर प्रार्थी के मोटर सायकल में लगे सब्जी लटकानें वाले डण्डा को खींचकर दो डण्डा मारा जिसके कारण प्रार्थी के सिर से खून बहने लगा और एक अन्य लडका जिसका भी उम्र करीबन 20 से 22 वर्ष था उसके फुल पेंट के जेब से पर्स निकाल कर ले गये हैं। पर्स में सब्जी खरीदनें के लिये 5300/-रूपये रखा था पर्स सहित सभी पैसा लूट कर मोटर सायकल में बाराद्वार की तरफ भाग गयें। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अप. क्र. 58/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था। विवेचना के दौरान पूर्व मे आरोपीगण 1. राजकुमार यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) 2. अजय कुमार खुंटे पिता स्व. मया राम खुंटे उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया था 01 आरोपी गोलू उर्फ दातादास महंत फरार था जिसका पतासाजी किया जा रहा था। जो दिनांक 02.01.25 को आरोपी गोलू उर्फ दातादास महंत का घर आने की सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकूर (भापुसे) के मार्गदर्शन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव जी(रा.पु.से) एवं उप पुलिस अधीक्षक(मु.) श्रीमति अंजली गुप्ता(रा.पु.से.) से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त फरार आरोपी गोलू उर्फ दातादास महंत पिता रत्थुदास महंत उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) को उसके घर से हिसरात मे लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया । जो अपने कथन में अपराध करना स्वीकार करने पर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक नरेन्द्र यादव , सउनि. विजय गोपाल ,प्रआर. श्रीकांत सेगर , प्रआर. मनीष राजपूत ,आर. योगेश राठौर , आर. टकेश्वर कटकवार ,आर. रामनिवास उरांव, का योगदान रहा ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -