Wednesday, March 12, 2025

सरकारी नौकरी के लिए रिश्वत देने वाले के खिलाफ भी होगी कार्रवाई: कोरबा पुलिस

कोरबा। सरकारी नौकरी के लिए रिश्वत देने वालों के खिलाफ भी अब कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। थाना दीपका पुलिस ने इसी संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो सरकारी नौकरी दिलाने के लिए रिश्वत देने का प्रयास कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, संजय दास (33 वर्ष), निवासी पाली रोड, दीपका के खिलाफ अपराध क्रमांक 415/2024, धारा 420, 24 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपी पहले ही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे जा चुके हैं।

कोरबा पुलिस की नागरिकों से अपील

कोरबा पुलिस ने जनता से अपील की है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी भी तरह के प्रलोभन या धोखाधड़ी के जाल में न फंसें। सरकारी भर्तियां पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होती हैं और रिश्वत देने या लेने वाले दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -