Saturday, July 5, 2025

सरगुजा-बिलासपुर संभाग में आज बारिश का यलो अलर्ट:* छत्तीसगढ़ के बांधों में सिर्फ 32% पानी; अब तक 172.5mm बारिश होनी चाहिए थी  

छत्तीसगढ़ में आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग में हल्की से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 172.5 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। कम बारिश के चलते प्रदेश के बांध 32 फीसदी ही भरे हैं।

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 230 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। नगरी में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80, बलौदा बाजार, जगदलपुर, पाटन में 70, दोरनापाल, तोंगपाल, बस्तर, छिंदगढ़ में 60 मिलीमीटर, अंबिकापुर, छोटेडोंगर, गंगालूर, सुहेला में 50, जगरगुंडा, अकलतरा, भैरमगढ़, मानपुर, भोपालपटनम में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है।

 

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -