कोरबा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ी मारपीट और नाबालिग बच्चे की जान जोखिम में डालने वाली घटनाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को लेकर आमजन में नाराजगी देखी जा रही है, वहीं एक मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
सोनालिया चौक पर युवक की बेरहमी से पिटाई
पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कोरबा मुख्य मार्ग स्थित सोनालिया चौक पार्किंग के पास की बताई जा रही है। यहां आधा दर्जन से अधिक लोग एक युवक की सरेआम बेरहमी से पिटाई करते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि बालको से कोरबा आए कुछ स्कूली छात्रों का कोरबा के ही एक छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। करीब 15 मिनट तक चले इस हंगामे के दौरान गाली-गलौज भी की गई। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। मारपीट का शिकार हुए युवक के परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
थार एक्सीडेंट के बाद चालक की पिटाई
दूसरी घटना भी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग की है, जहां एक लाल रंग की थार गाड़ी के चालक को एक्सीडेंट के बाद सरेआम पीटा गया। खास बात यह रही कि गाड़ी के अंदर एक बच्चा मौजूद था और उसी के सामने चालक के साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एक्टिवा में मासूम की खतरनाक सवारी
एक अन्य वायरल वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास का है। इसमें एक व्यक्ति तेज रफ्तार से एक्टिवा चलाते हुए दिखाई दे रहा है। एक्टिवा की पिछली सीट पर सामान रखा हुआ है, जबकि उसी के पास वाहन के पायदान पर एक मासूम बच्चे को खड़ा कर सवारी कराई जा रही है। पीछे से आ रहे एक बाइक



