Monday, January 5, 2026

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा योगिता बाली खापर्डे की उपस्थिति में जांजगीर क्षेत्र के भांठा पारा मोहल्ला में महिला सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

न्यूज जांजगीर-चांपा । घरेलू हिंसा, गुड टच बेड टच, सायबर अपराधों से बचने के लिए सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोगों के बारे में जानकारी दी गई । नशे पान से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी साझा की गई । पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा रजत जयंती के द्वितीय दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएसपी जांजगीर योगिता बाली खापर्डे के द्वारा स्वयं जांजगीर के भांठापारा मोहल्ले में जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया ।

बालिकाओं, महिलाओं को उनके अधिकारों, कानूनों और सुरक्षा के बारे में जानकारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को जागरूकता करते हुए अभियानों का मुख्य लक्ष्य के बारे में अवगत कराते हुए बताएं कि महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, कानूनों और सुरक्षा उपायों की जानकारी देना हैं , ताकि वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और किसी भी प्रकार के अपराध के विरुद्ध आवाज़ उठा सकें ।

सीएसपी योगिता बाली खापर्डे सहित टीम का कार्य स्तुत्य ! द ग्रेट इंडियन पुलिसवूमन हैं , खापर्डे बहन

प्रिंट मीडिया से जुड़े हुए और पूर्व सहायक प्राध्यापक ( वाणिज्य) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के शशिभूषण सोनी ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा योगिता बाली खापर्डे सहित टीम का कार्य स्तुत्य हैं । उनके नेतृत्व में आयोजित जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को परस्पर सहायता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में मदद मिली हैं । मैं उनके कार्यों की सराहना करता हूं और आशा करता हूं खापर्डे बहन इस दिशा में और भी अधिक कार्य करती रहेगी । सोनी जी ने कहा कि ग्रेट इंडियन पुलिस वूमेन हैं खापर्डे बहन ।

पुलिसिया हेल्पलाइन की जानकारी साझा

इन अभियानों के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे हैं । पुलिस हेल्पलाइन नंबर, जैसे डायल 112 जानकारी दी जाती हैं तथा साइबर अपराध, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा और पीछा करने जैसी समस्याओं से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई । इस प्रकार, महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का जन जागरूकता अभियान समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने, अपराधों को रोकने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं ।

जागरुकता अभियान में शामिल महिलाएं

उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला रेखा गढ़वाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति उमा सोनी एवं मोहल्ले के महिलाए , युवतियां तथा महिला प्रधान आरक्षक निशा पाण्डेय, अनुका तिर्की , महिला आरक्षक शालिनी सूर्यवंशी उपस्थित रही ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -