दिनांक 15.09.2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम धमनी का विश्राम मनहर, अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है और ग्राहक का तलाश कर रहा है कि सूचना पर ग्राम धमनी में रेड कार्यवाही कर
आरोपी – विश्राम मनहर पिता डेहरी मनहर उम्र 39 साल साकिन धमनी थाना हसौद जिला सक्ती के कब्जे से 02 पीले रंग के 05-05 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत:₹1000/- को जब्त किया गया
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 15.09.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में, प्र.आर. परमानन्द घृतलहरे , आरक्षक घनश्याम पांडे, कमलेश धारिया, राजेश यादव, संदीप कुमार नाग, राजू खुंटे, म.आर. गुरबारी दिनेश द्वारा किया गया है