हसौद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए ग्राम मल्दा के आरोपी से कुल 70 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया
घटना का विवरण:
दिनांक 09.11.2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मल्दा का महेंद्र मित्तल अपने बिना नंबर प्लेट वाले पैशन प्रो मोटर सायकल मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखकर ग्राम कैथा जा रहा है कि सूचना पर ग्राम कैथा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर
आरोपी – महेंद्र मित्तल पिता धनसाय मित्तल उम्र 40 साल साकिन मल्दा थाना हसौद जिला सक्ती के कब्जे से पारदर्शी पन्नी मे 70 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत:₹7000/- एवं घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट वाले पैशन प्रो मोटर सायकल कीमत :₹50000/- जुमला कीमत:₹57000/- को जब्त किया गया
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 192/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आज दिनांक 09.11.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही सउनि बिसोहन चंद्रा प्रभारी हसौद के नेतृत्व में प्र.आर. अश्वनी जायसवाल, नंदूराम राम साहू, संजय शर्मा, ओमप्रकाश अजगल्ले द्वारा किया गया है

